भाकपा माले की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर बालू ,गिट्टी व ढिबरा पर प्रतिबंध हटाने की मांग की गई है।ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग के द्वारा बालू गिट्टी व ढिबरा पर रोक लगा देने के कारण क्षेत्र में काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो गये हैं वहीं बालू व गिट्टी के भाव में अचानक काफी बढ़ोतरी हो गई है।वर्तमान में गरीबों को अपने मकान की मरम्मत करवाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।विभाग के द्वारा क्षेत्र में क्रेशरों को भी बंद करवा दिया गया है जिससे चुनींदा क्रेशर मालिक मनमाने भाव में गिट्टी बेच रहे है।
भाकपा माले अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश सचिव सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि यदि सरकार व विभाग के द्वारा इसके उठाव पर प्रतिबंध लगाया गया है तो सरकार को इसे उचित मुल्य में लोगों को उपलब्द्ध करवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। इस क्षेत्र में बालू, ढिबरा आदि लोगों की आजीविका का मुख्य साधन है। इसके बंद हो जाने से काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो गये हैं। इस दिशा में विभाग द्वारा शिघ्र निर्णय नहीं लिया जाता है तो आगामी चार जुलाई को क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर किसान उपायुक्त कार्यालय के सामने मार्च करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन में जाजकुमार यादव के अलावा सकलदेव यादव, मुन्ना कुमार यादव, सुधीर कुमार, विनोद साव, मनोहर राय, सोनू कुमार व रामजित मुर्मु समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।












