झारखंड के सात आईपीएस ऑफिसर का तबादला कर दिया गया है। जिसमे गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा को बनाया गया है। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।
इनका हुआ तबादला
नौशाद आलम : ग्रामीण एसपी रांची से एसपी साहिबगंज ।
प्रियदर्शी आलोक : जैप-3 गोविंदपुर समादेष्टा से एसपी बोकारो।
अजीत पीटर डुंगडुंग : एसपी झारखंड जगुआर से एसपी देवघर।
रीष्मा रमेशन : ग्रामीण एसपी धनबाद से एसपी पलामू।
दीपक कुमार शर्मा : सीनियर डीएसपी से नव प्रोन्नत होकर एसपी गिरिडीह।
डा. विमल कुमार : सीनियर डीएसपी से नव प्रोन्नत होकर एसपी सरायकेला-खरसांवा।
पीतांबर सिंह खेरवार : सीनियर डीएसपी से नव प्रोन्नत होकर एसपी दुमका।
