रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के बिरने में गुरुवार की देर शाम बिरनी मुखिया राजकुमार यादव पर जानलेवा हमला हो गया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें गावां सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ काजिम खां ने सिटी स्कैन के लिए गिरीडीह रेफर कर दिया।
इस बाबत बिरने मुखिया राजकुमार यादव ने बताया की नवमी पूजा के बाद वह अपने घर में सोए हुए थे तभी गुरुवार की शाम करीब दस-ग्यारह नवयुवक मेरे घर आए और मुझे घर से बाहर आने को कहा लेकिन त्यौहार के वजह से बाहर आने से हम ने मना कर दिया तो बायजबरन मेरे घर के अंदर घुस कर चंदन यादव, राहुल यादव, गोलू यादव, दोनों के पिता द्वारिका यादव, चुनचुन मोदी, अशोक पासवान, मुन्ना यादव, विजय यादव, द्वारिका यादव आदि लोगों ने घर से खींच कर बाहर निकाल कर बोलने लगा कि इस बार मुखिया तुम नहीं बनेगा इस बार मेरा बेटा बनेगा और जान मारने की बात बोल कर धरवे हथियार से हम पर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने आए हमारे परिवार, बेटी, बहू और भतीजी के साथ अभद्रता व्यवहार किया जब स्थानीय ग्रामीण हो हल्ला सुन कर जुटे तब वे लोग अपना बाइक छोड़ कर भाग गए।
वहीं दूसरे पक्ष के लालू कुमार यादव ने बताया की मेरे पिता द्वारिका यादव और बिरने मुखिया के भाई चंद्रेव यादव दोनों आपस में मित्र हैं और उन्होंने ही मेरे पिता के मोबाइल पर फोन कर घर बुलाया था। मैं अपने पिता को बाइक से उनके यहां लेकर गए थे। दोनों परिवार के बीच परिवारिक सम्बन्ध है । उनके यहां हमलोग बैठे हुए थे और पानी पीने के लिए दिया ही था की तभी अचानक परिवार के सभी लोगों ने हमलोगों पर जान लेवा हमला बोल दिया। जिसमें हम लोगों को काफी चोटें लगी है साथ मेरे गले से सोने का चैन और मेरा बाइक भी छीन लिया। वहां पर कैलाश यादव, मोहन यादव, प्रेमचंद यादव, इंद्रदेव यादव, पवन यादव, बजरंगी यादव आदि लोगों ने हम लोगों पर हमला किया था। किसी तरह हमलोग वहां से जान बच्चा कर भागे।
दोनों पक्षों की ओर से गावां थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

