डीसी ऑफिस सभागार में शनिवार को सरहुल एवं रामनवमी को लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण को लेकर एक अहम बैठक की गई। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक अमित रेणु की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त और एसपी ने सरहुल एवं रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी को यथाशीघ्र तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने सभी एसडीओ/सभी एसडीपीओ और थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने एवं अपने-अपने सूचना तंत्र को सक्रिय रखने का निर्देश दिया। साथ ही सभी को अपने क्षेत्र अंतर्गत शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से बताया गया कि राज्य सरकार से कोविड-19 के मद्देनजर प्राप्त गाइडलाइन के तहत रामनवमी पर्व के जुलूस में 100-100 के ग्रुप में श्रद्धालु गण निकल सकते हैं तथा जहां पर सभी का मिलान होगा, वहां पर जुलूस में श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या 1000 से अधिक नहीं होगी तथा शाम 6 बजे तक ही धार्मिक जुलूस का आयोजन किया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से सीआरपीएफ सर्जेंट, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, डीआरडीए निदेशक, उप नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।