डीसी आफिस सभाकक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के तहत बैक टू स्कूल केम्पेन के सफल संचालन को लेकर एक बैठक की गई।बताया गया कि इस अभियान का आयोजन 6 अप्रैल से 4 मई तक किया जाएगा। बैठक के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड प्रसार पदाधिकारी, बी आर पी/सी आर पी एवं अभियान के लिए प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण 5 से 18 आयुवर्ग के विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों, प्रवासी परिवार के बच्चे, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे ,कोरोना महामारी के कारण जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई है, वैसे बच्चों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं की गहन समीक्षा करते हुए रणनीति तैयार की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि, धनवार एवं डुमरी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सहायक परियोजना पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया गण, स्टेक होल्डर, बीपीएम, नीति आयोग फेलो व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।










