बिसनपुर के डडीयाडीह मिसन ग्राउंड में रविवार को BPL सीजन 7 का आगाज हुआ।
हर साल की तरह इस साल भी BPL सीजन 7 का सुरुवात की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोंग्रेस का युवा नेता ,सिटी केयर हॉस्पिटल का ओनर डॉ समीर राज़ चौधरी उपस्थित हुवे।इन्हीं के हाथो के इस सीजन के उद्घाटन करवाया गया।बताया गया कि इसमें कुल 8 टीम भाग ले रही है और यह मैच प्रति दिन अभी चलेगा। इस मैच को सफल बनाने के लिए मो इरफान , कमर , शहबाज ,नवाज ,इल्यास ,लाडला ,कलीम आदि लगे हुवे हैं वहीं बिसनपुर के सभी नोजवान के सहयोग से यह मैच करय जा रहा है