कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरिया प्रशासन भी सजग हो गयी है और वैक्सीनेशन में तेजी लाने को लेकर अभियान के तौर पर काम कर रही है।
इसी कड़ी में गुरुवार को सरिया प्रखण्ड सभागार में बीडीओ मनोज गुप्ता ने फ्रंटलाइन वर्करों के साथ बैठक की और टीकाकरण सम्बंधित जानकारी लिया और आवश्यक कई निर्देश दिए हैं !
इस बाबत बीडीओ ने कहा की वैक्सीनेशन में फर्स्ट डोज और सेकेंड डोज नहीं लेने वालों का वोटर लिस्ट से मिलान कराया जा रहा है ताकि जिन्होंने भी किसी कारणवश टिका नहीं लगाया हो उन्हें लगाया जा सके
साथ ही साथ किशोरों को लगाए जा रहे टिका का अभी चार केंद्र ही संचालित है जिसे जल्द ही सभी पंचायतों तक ले जाया जाएगा और इन्होंने बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर सरिया के तमाम पंचायतों के प्रतिनिधियों समाजसेवी व अन्य लोगों से कोविड गाइडलाइन पालन करने की अपील भी की है ताकि कोरोना को मात दिया जा सके!










