मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी का रहने वाले सुरेश कुमार सड़क हादसे में घायल हो गया। इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बुधवार को बेहतर इलाज के लिए इसे धनबाद रेफर कर दिया गया। बताया गया कि मोहन प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार मंगलवार शाम मोटरसाइकिल से किसी काम से बड़ा चौक गया हुआ था। वहां किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने से सड़क पर गिर कर घायल हो गया। बाद में आसपास के लोग इसे टोटो में बिठाकर सदर अस्पताल लाया। जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।