गिरीडीह के मोहनपुर में हजरत शैख़ नुर मोहम्मद शाह गुलशन शाह उर्फ चूड़ी शाह बाबा चिश्ती लाहौरी रहमतुल्लाह अलैहि का 64वां उर्स मुबारक 26 अगस्त दिन शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे गुशुल संदली चादरपोशी, क़ुरआनखानी मिलादुन्नवी,एंव शाम 07 बजे सरकारी चादरपोशी होने के साथ साथ 01 सिंतबर तक चलने वाली उर्स मुबारक शुरू हो गयी है..
लोगों ने बड़े ही अदब व एहतराम के साथ बाबा के दरबार में चादरपोशी की इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे,मुख्य रूप से अधिवक़्क़ता अजय कुमार सिन्हा उर्फ मंटु,सय्यद नजमुल हसन,लड्डू खान,चपुआडीह मजार ख़ादिम मो0 मेहताब,गद्दी नशि सह कमिटी अध्यक्ष मो0 आलमगीर अंसारी,सचिव आसिफ अली,ख़ादिम नियाज अली,
सदस्य मो0 सदरुद्दीन,इब्राहिम मस्तान,अहमद हुसैन,मो0 सरफ़राज़ सहित कई बाबा के चाहने वाले मौजूद रहे।