बनियाड़ीह सीसीएल क्षेत्र में शुक्रवार को बैर तोड़ने के दौरान अवैध खंते में गिरे बच्चे की मौत हो गयी है। स्थानीय ग्रामीणों और मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से झग्गर के सहारे शव को कड़ी मशक्कत के बाद खंते से बाहर निकाला लिया गया।बता दे कि सीसीएल क्षेत्र के भदुआपहाड़ी स्थित 7 नम्बर में अवस्थित अवैध खन्ता के पास बैर तोड़ने के क्रम में पेसराबहियार निवासी करण कुमार भुइयां कोयला के अवैध खंते में गिर गया था। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और मुफस्सिल पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमे काफी प्रयास के बाद बच्चे के शव को निकाला गया। वहीं घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दे इस इलाके में कोयला माफिया अवैध रूप से कई सुरंग बना रखे हैं। इसी कोयल खंते में गिरकर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुवे शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने इसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।