मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मैगजीनीया पांडेडीह में अज्ञात अपराधीयों द्वारा महिला की हत्या किए जाने के बाद रविवार को पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया।एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम,बेंगाबाद इंस्पेक्टर कमलेश पासवान थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर कांड दर्ज कर छापेमारी प्रक्रिया शुरू कर दी। इस बाबत एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि मृत महिला खेत से काम कर लौट रही थी इसी दरमियान घात लगाए बाईक सवार अज्ञात अपराध कर्मीयों ने महिला के गला पर वार कर हत्या कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि जिस जगह हत्या हुई है वह जंगल और झाड़ी वाला स्थान था।बताया कि पुलिस नें कांड दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है। विभिन्न कोण से हत्या का कारण क्या है, इसको लेकर एक एक बिंदु पर गहनता से जांच की का रही। कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगी। मालूम हो कि मृत महिला सरिता देवी खेत से काम कर लौट रही थी। इसी दरमियान महिला के ऊपर जानलेवा वार किया गया। मृत महिला की दो संताने है ओर माईका पचंबा थाना क्षेत्र के चंदनडीह में है।