डुमरी:छोटे शहरों में प्रतिभा अभावों में भी छिपी रहती हैं.इन प्रतिभाओं को प्रकाश में लाकर हम समाज में प्रेरणा की किरणें बिखेर सकते हैं.इसरी के शिवाजी नगर निवासी राजेश जायसवाल एवं रेखा जायसवाल की सुपुत्री नम्रता जायसवाल ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 2021 में उतीर्ण होकर डुमरी के वैसे विद्यार्थियों को प्रेरणा दी है जो जीवन में एक सफल शिक्षक के रुप में करियर बनाना चाहते हैं.विदित हो कि नम्रता पीएनडी जैन उच्च विद्यालय 2012 की माध्यमिक परीक्षा की विद्यालय टाॅपर रही हैं.वर्तमान में नम्रता पीपीएस में एक प्रतिष्ठित शिक्षिका के रूप में कार्यरत है.सीटेट परीक्षा के प्रथम पत्र में नम्रता को 71 एवं द्वितीय पत्र में 54 फीसदी अंक प्राप्त किया है.इस परीक्षा में सफलता से उसके माता पिता बहुत ही खुश हैं.नम्रता ने अपने जीवन में मिली हर सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,दादा-दादी,चाचा व गुरुजनों को दिया है.सफलता पर जैन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन पीपीएस के निदेशक शमशुल हक, शिक्षाविद प्रो.मोहनलाल प्रसाद भाजपा नेत्री बबीता
जायसवाल,देवेश कुमार देव,कृष्ण कुमार सिंह,सदानंद प्रसाद,श्याम कुमार सिंह,आकाश जैन,माधुरी कुमारी, विवेक जैन,संगीता जैन,सुब्रत सामंता,रुपलाल मंडल, दयानंद कुमार,रजत जैन,वैभव रानी,संजीव जैन, एतवारी महतो,रविन्द्र कुमार,मनोज पासवान,अजित कुमार इत्यादि ने नम्रता को इस सफलता के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 
	    	 
                                







 
                

