मुहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु शनिवार को तिसरी थाना परिसर में तिसरी के सीओ असीम वाडा के अध्यक्षता में तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत पलमरुआ ,चन्दौरी , गुमगी , सिंघो , भण्डरी खटपोक और खतपोक पंचायत के दोनो समुदाय , गणमान्य और पुलिस पदाधिकारियों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । सीओ असीम वाडा ने कहा कोरोना के तिसरी लहर से बचाव हेतु मुहर्रम के दौरान अखाड़ा और कर्बला में भीड़ नही लगाये । अन्यथा गाइडलाइन का उलंघन करने वाले के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जायेगी । पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर ल्यांगी ने कहा सरकार का निर्देश है कही भी जुलूस नही निकले । इस वर्ष मुहर्रम के दौरान होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने हेतु पुलिस की चौकसी ज्यादा से ज्यादा रहेगी । सांसद प्रतिनिध मनोज यादव ने कहा त्योहार मेल मिलाप से मनाने की जरूरत है । दोनो समुदाय के लोग कोरोना गाइडलाइन के तहत मुहर्रम त्योहार को मनाएं । थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा मीटिंग का उदेश्य मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाना । कर्बला किसका है यह मामला जमीन से सम्बंधित है जिन लोगो का जमीन सम्बंधित बिवाद है अपने अपने कागजात के साथ अंचल में आवेदन करें । इस मौके पर गोपी रविदास , रामेश्वर चौधरी , नारायण यादव ,मुस्तकीम अंसारी , जिला परिषद रामकुमार रावत , किशोरी साव ,रिंकू बर्णवाल ,रबिन्द्र पंडित , सुनील साव ,सुरेश सिंह , सुरेश यादव, अजय साव ,सब इंस्पेक्टर साधन कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे