RTI एक्टिविस्ट राकेश मिश्र के द्वारा मंगलवार को हुट्टी बाजार रोड स्थित कार्यालय में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवेदन पत्र देकर विभागीय सूचना नहीं देने की शिकायत की गई।असल में इन्होंने CDPO बगोदर, CDPO सरिया, और पर्यवेक्षिका एवं सेविकाओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। बताया गया कि भ्रष्टाचार उजागर हो जाने के भय से उन लोगों नें आर टी आई के तहत सूचना उपलब्ध नहीं कराई हैं। बताया गया कि इनके द्वारा दिसंबर 2020 में जनसूचना पदाधिकारी, समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग, झारखंड सरकार रांची से कुल 4 बिंदुओं पर सूचना की मांग की गई थी। जिस संबंध में झारखंड के सभी जिलों को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन सरिया एवं बगोदर में अवलोकन हेतु जाने पर अवलोकन नही करने दिया गया। साथ ही सेविकाओं के द्वारा गली गलौज करने एवं मारपीट पर उतारू हो जाने की बात राकेश मिश्र के द्वारा बताई जा रही है। राकेश मिश्र के द्वारा बताया गया कि सूचना उपलब्ध नही कराने का कारण यह प्रतीत होता है कि सरिया तथा बगोदर परियोजना में कोरोना काल मे चावल वितरण के लिए प्राप्त तो किया गया लेकिन वितरण नही किया गया है। इसी संबंध में इन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवेदन पत्र देकर इसकी जांच करने एवं संबंधित सूचना उपलब्ध करवाने की मांग की है।










