सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम। इसके अंतर्गत ‘प्लास्टिक फ्री जोन के लिए फिक्सिंग साइनेज’ और ‘नो स्पिटिंग जोन’ कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। छात्रों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और ”स्वच्छता और इसके महत्व” के प्रति अपनी जिम्मेदारी प्रकट की। बताया गया की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के सपने “स्वच्छ भारत” को पूरा करना है l इस कार्यक्रम में इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के सपने “स्वच्छ भारत” को पूरा करना है l इस कार्यक्रम में शिक्षकों से प्लास्टिक एवं पोलीथीन के प्रयोग न करने का आह्वान किया गया एवं घर के पुराने कपड़े से सुंदर बैग बनाकर उपयोग करने में गर्व एवं जिम्मेवार होने का आत्मविश्वास प्रदान करने वाला काम बताया गया।