मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा द्वारा 5 दिवसीय कैंसर जांच मोबाइल बैन शिविर लगाया गया है जिसका उद्घाटन गिरिडीह शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश जालान की पत्नी रेनू जालान के द्वारा किया गया। बताया गया कि यह कैंप 3 दिन श्याम मंदिर आईसीआर रोड और 2 दिन गांडेय में जवाहर नवोदय विद्यालय के बगल के धोबिया मोड़ में होगा। बताया गया कि पहली बार झारखण्ड में महिला शाखा गिरिडीह प्रेरणा ने पांच दिवसीय कैंप लगाया है। बता दें की यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क है कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष अर्चना केडिया, सचिव रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया, सदस्य कविता राजगढ़िया, सदस्य वाइस प्रेसिडेंट / स्नेहा केडिया, किरण झुनझुनवाला. ब्लड कन्वीनर खुशबू खेड़िया, नारी चेतना प्रांतीय संयोजक वंदन मोदी, रिचा केडिया, समेत शाखा के सभी सदस्य मौजूद थे।