टुंडी रोड से लगे फूलची पंचायत में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर शनिवार को एक शिविर लगाया गया।शिविर में राशन कार्ड, विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास,कल्याण विभाग,कृषि विभाग, मनरेगा,सहकारिता विभाग आदि से संबंधित लाभुकों का आवेदन पत्र प्राप्त कर कार्रवाई की गई।



 
	    	 
                                









 
                

