ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल को लेकर गुरुवार को बरगंडा रोड के बैंक ऑफ इंडिया के बाहर बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया और हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तैयार की।बताया गया कि ट्रेड यूनियनों, कर्मचारियों एवं मजदूरों के फेडरेशनों ने भाजपा नेतृत्व वाली सरकार की मजदूर विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। दूसरी ओर किसान संगठनों ने भी 28 व 29 मार्च को मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में पूरे देश में ग्रामीण बंद का एलान किया है। जानकारी दी गई कि ट्रेड यूनियनों की यह कार्रवाई मोदी सरकार द्वारा देश की सम्पदा का मेगा सेल लगाए जाने के खिलाफ और मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड रद्द करने सहित मजदूरों की लम्बित मांगों को लेकर की जा रही है। भाजपा सरकार के नीति आयोग और वित्त मंत्रालय द्वारा घोषित आत्मघाती नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन परियोजना राष्ट्रीय संपत्ति की लूट की परियोजना है। यह परियोजना हमारी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करना साबित होगा। इसलिए तमाम संगठनों का हड़ताल निश्चित रूप से सफल होगा