सिरसिया के बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल में शनिवार को रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पवित्र ग्रंथ रामायण के पसंदीदा चरित्रों जैसी वेशभूषा एवं परिधान को धारण कर उनके जीवन से संबंधित लघु कथा, भजन, गीत, श्लोक उच्चारण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ जैसी तमाम गतिविधियों का मनमोहक प्रदर्शन किया। छात्रों के बीच सबसे लोकप्रिय पात्र भगवान राम, सीता माता, लक्ष्मण, भरत, सुग्रीव, अंगद हनुमान के रूप में सामने आये। जिन्हें उन्होंने विभिन्न गुणों के रूप में मूर्तिमान किया। जिसमें भक्ति, निष्ठा, साहस, विश्वास, निश्वार्थता, व्यवहारिकता आदि शामिल रहे। इस दौरान प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श को आज की युवा पीढ़ी के लिए आवश्यक मानते हुए कहा कि रामनवमी महोत्सव के माध्यम से छात्र छात्राओं ने जहां एक ओर प्राचीन ग्रंथ रामायण व रामचरितमानस में बताए गए। भारतीय मूल्य को दर्शाने का प्रयास किया है।तो वहीं दूसरी ओर वर्तमान समय में हमारी परंपराओ के आदर्श सिद्धांत आचार विचार की प्रासंगिकता को सिद्ध किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।