6संभावित उम्मीदवार, जिला कमिटी लगाएगी अंतिम मुहर
पंचायत चुनाव को लेकर तिसरी में भी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी भी अपने स्तर से चुनावी तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में तिसरी प्रखंड के उतरी छोर जिला परिषद् के नाम पर चयन के लिए शनिवार को भाजपा चंदौरी मंडल की एक बैठक दुर्गा मंडप चंदौरी में आयोजित की गई। इस बैठक में तिसरी प्रखंड के उत्तरी छोर के भाग संख्या 3 के जिला परिषद् नाम चयन हेतु बैठक की गई। इस बैठक में चंदौरी, बेलवाना, खटपोक, मनसाडीह, पलमरुआ, लोकाई, थानसिडीह पंचायत के कार्यकर्ता शामिल हुए। जिला परिषद् के लिए कुल संभावित 7 उम्मीदवार का नाम सामने आने की बात बताई जा रही है। संभावित उम्मीदवारों के सभी नामों को जिला के वरीय नेताओं के पास भेजे जाने की बात बताई जा रही है। वहां से एक नाम पर सहमति बनाकर फिर उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा। सभी कार्यकर्ता से रायशुमारी ली गई और उसके बाद मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री द्वारा रायसुमारी देने हेतु जिला और प्रदेश को अवगत कराया जायेगा। इस बैठक में रामचंद्र ठाकुर, संजीत राम उदय साव , कामेश्वर भारती, सुनील साव रविन्द्र पंडित , इशरत अली, इलियास अंसारी, रामचंद्र यादव, गोपी रविदास सहित कई लोग शामिल थे ।