भाजपा महिला मोर्चा ने शनिवार को बरगंडा स्थित सिटी न्यूज कार्यालय पहुंच कर मीडिया कर्मियों को रक्षासूत्र बांधा। बताया गया की मोर्चा की टीम ने जिले केलगभग सभी मीडिया हाउस में जाकर पत्रकारों को रक्षा सूत्र बांधा और उन्हें तिलक लगाकर कोरोना काल में निर्भीक होकर काम करने के लिए सम्मानित किया।



 
	    	 
                                









 
                

