यूपी सहित चार राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर गांडेय प्रखंड के गांडेय बाजार मे बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा खुशीया मनाई गई।इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस निकाली गई। जुलूस गांडेय पाठक बाजार से शुरू होकर गांडेय महोदा मोड़ तक गई जिसमे भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।
 
	    	 
                                







 
                

