
रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
शुक्रवार की देर शाम मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में गांवां काली मंडा के प्रांगण में 71 दीप जलाकर मा0 प्रधानमंत्री का 71 वां जन्मदिन मनाया गया मा0 प्रधानमंत्री की लंबी आयु हेतु प्रर्थना किया गया मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक के नेता वा राजधनवार विधान सभा के वर्तमान विधायक बाबूलाल मरांडी उपस्थित हुए ,मुख्यवक्ता दीप जला कर तथा केक काट कर लोगों को प्रधनमंत्री के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दिए।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, महामंत्री मुन्ना सिंह ,ललित पांडेय ,जयप्रकाश राम, मदन मिस्त्री, मनोज यादव, दिलीप सिंह,अजित पांडेय,अजित शर्मा ,उपेन्द्र स्वर्णकार विकास जॉनी एवम मंच मोर्चा के सभी कार्यकर्ता तथा समर्पित समर्थक कार्यक्रम में उपस्थित हुए।