गावां थाना क्षेत्र के गदर पेट्रोल पंप के समीप जेपी मेमोरियल स्कूल वाहन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार पटना निवासी अंजय मिस्त्री उम्र लगभग 35 साल पिता स्व गोविंद मिस्त्री की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।स्कूल मालिक का पुत्र स्कूल वाहन चला रहा था। घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पटना चौका पर शव रख कर चारो ओर से ब्रेकेटिंग लगा कर सड़क को जाम कर दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल जाम स्थल पर गावां सीओ अविनाश रंजन, गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, एसआई राहुल चौबे दल बल के साथ पहुंच कर परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, बीजेपी नेता शेखर पासवान, कांग्रेस नेता मरगूब आलम, पटना मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र दास समेत कई लोग पुलिस प्रशासन व परिजनों से वार्ता कर जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं।
