पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, बेतिया की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इन तीनों विद्यार्थियों ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं, जो कि 97.80% हैं।
टॉपर्स की सूची:
1. साक्षी कुमारी (समस्तीपुर)
साक्षी कुमारी, जो कि समस्तीपुर जिले की रहने वाली हैं, ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में पहला स्थान प्राप्त किया है। साक्षी जेपीएन हाई स्कूल, नरहन की छात्रा हैं। उनके पिता का नाम राम नरेश शर्मा है। साक्षी ने कुल 489 अंक (97.80%) प्राप्त कर बिहार में टॉप किया।
2. अंशु कुमारी (बेतिया)
पश्चिम चंपारण जिले (बेतिया) की अंशु कुमारी ने भी 489 अंक (97.80%) प्राप्त कर बिहार में टॉप किया। अंशु भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी, नौतन की छात्रा हैं। उनके पिता का नाम भूपेंद्र साह है। अंशु ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया।
3. रंजन वर्मा (भोजपुर)
भोजपुर जिले के रहने वाले रंजन वर्मा ने भी 97.80% अंक (489/500) प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में स्थान प्राप्त किया है। रंजन पीरो अनुमंडल के हाई स्कूल, अगिआंव बाजार के छात्र हैं। उनके पिता शिवशंकर सिंह का दो वर्ष पहले 2023 में निधन हो गया था, लेकिन रंजन ने हार नहीं मानी और घर पर पढ़ाई के साथ-साथ यूट्यूब की मदद से तैयारी कर यह सफलता प्राप्त की।
कुल पास प्रतिशत: 82.11%
इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 82.11% रहा। पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया।
टॉप 10 की सूची में कुल 123 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया, जिनमें 60 छात्राएँ और 63 छात्र शामिल हैं।