गिरिडीह गांधी चौक के रहने वाले गायक हर्षित केडिया के भक्ति संगीत को शनिवार को टी सीरीज नें लॉन्च किया है।बता दें कि भजन गायकी के क्षेत्र में एक उभरता एक युवा सितारा है हर्षित केडिया।संगीत सम्राट पंडित शंभु दयाल केडिया के पौत्र और प्रसिद्ध भजन गायक सुनील केडिया के पुत्र हर्षित केडिया ने हनुमान चालीसा को संगीतबद्ध किया है।इस हनुमान चालीसा को देश की सबसे बड़ी म्यूजिकल कंपनी t-series ने अपने यूट्यूब चैनल t-series भक्ति सागर मैं रिलीज किया। रिलीज होते ही यूट्यूब में व्यूज और लाइक आसमान छूने लगा।बताया गया कि हनुमान चालीसा बहुत ही नए अंदाज में संगीतबद्ध किया गया है।बताया गया कि हर्षित केडिया की गायकी भक्ति रस से सराबोर है जो सभी को भाव विभोर कर देती है।