कर्बला रोड स्थित शिव मंदिर में शनिवार रात बजरंग सेवा समिति की ओर से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम रविवार अहले सुबह तक चला।कार्यक्रम में,बाहर से आए कलाकारों द्वारा एक से बड़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई।वहीं कई स्थानीय कलाकारों नें भी कार्यक्रम में समा बांध दिया। बताया गया कि पहले 12 घंटे का अखंड कीर्तन किया गया। इसके बाद रात के वक्त भक्ति जागरण का आयोजन हुआ।मौके पर श्रद्धालु जोरदार जयकारा लगाते हुए झूमते दिखे।कार्यक्रम की सफलता में समिति के यदू साव, डिग्री सिंह, विजय सिंह उर्फ बड़कू सिंह, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, अरुण कुमार, संजू कुमार, विक्की सिंह,पीयूष यादव, अमित सिंह समेत कई समिति के लोग लगे हुए थे।यह कार्यक्रम शिवानी ग्रुप के अजय कुमार की देखरेख में संचालित हुआ।