भाकपा माले की ओर से नया परिसदन भवन में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता की गई।मौके पर बगोदर विधायक बिनोद सिंह व पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें प्रेस को संबोधित किया।कहा गया कि बरवाडीह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, कई पुलिसवालों को भी चोट पहुंची है, वहीं पुलिसिया कार्रवाई में भी कहीं न कहीं चूक हुई है।कहा कि इसके बावजूद पुलिस को बदले की भावना से कार्रवाई करने से बचना चाहिए था। बल्कि ठीक तरह से जांच के बाद ही किसी दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। ईन्होंने कहा कि, जो लोग माले को अवसरवादी कहते हैं उन्हें यह ठीक से समझ लेना चाहिए कि, माले का स्वार्थ जनता के स्वार्थ से जुड़ा हुआ है। जहां कहीं भी गरीब मजदूर-किसानों का हक मारा जाएगा। हम उनके स्वार्थ में खड़े होते हैं, और यही हमारी पहचान भी है। विधायक श्री सिंह ने इस वर्ष 16 जनवरी महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को केंद्रित रूप से बगोदर में मनाने के बजाय जिले भर में विभिन्न जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाने के पार्टी के निर्णय से भी अवगत कराया।
इधर, पार्टी नेता एवं पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि, सिमरियाधौड़ा तथा आसपास हुई पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों में भय का माहौल है। सिमरियाधौड़ा के अधिकांश घरों में ताले लटके हुए मिले। एक बार फिर से तेलोडीह घटना की याद ताजा हो गई है। हम प्रशासन से किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई से परहेज करने तथा दोषियों की पूरी तरह शिनाख्त होने के बाद ही उस पर कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं। यदि आम लोगों पर बिना वजह कोई कार्रवाई हुई, तो हम आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले के लिए फैक्ट्री प्रबंधन को सीधा जिम्मेवार मानते हुए उसके ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।
मौके पर वरिष्ठ नेता राजेश यादव ,राजेश सिन्हा,जिला कमेटी सदस्य मनोवर हसन बंटी, प्रीति भास्कर, फूल देवी, अखिलेश राज, सनातन साव, उज्ज्वल साव, मो. सलमान, मो. शुभान, मो. आलम, ताज हसन, मो. इस्तेखार, रंजीत यादव, चांद, मनीष, निशांत भास्कर, सोनू रवानी, मो. फिरोज, सन्नी यादव, मो. मिंटू, समेत अन्य मौजूद थे।