बजरंग कृपा संघ के बैनर तले हुट्टी बाजार महादेव तलाव रोड दुर्गा मंडप में गुरुवार को नव युवकों के द्वारा एक आम सभा की गई। आयोजन में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव , आजसू के केंद्रीय समिति सदस्य कंपू यादव ,बजरंग कृपा संघ के संयोजक बबलू सरकार ,राजू दास ,सुमित रंजन मौजूद थे।बताया गया कि महादेव तलाव वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे खाली पड़े जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।उसे अवैध कब्जा को लेकर यह आम सभा बुलाई गई।यहां सभी ने सहमति से गिरिडीह उपायुक्त से जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले पर कार्रवाई करते हुए जमीन की जांच की करवाने की मांग की।यहां उपस्थित लोगों नें कहा कि अगर पूरे शहर में जमीन माफियाओं का राज चल रहा है। इनके द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।इस पर प्रशासन रोक लगाएं और जमीनों की जांच कर इस माफियाओं का बढ़ रहे हौसले को कम करें।वही मौके पर अशोक यादव ,सुधीर यादव ,रोहित सिंह ,महावीर तर्मकार,रतन सिंह, मोहन स्वर्णकार , बैजू कुमार सहित यहां के कई ग्रामीण मौजूद थे