बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर शुक्रवार को सदर अस्पताल से एक जागरूकता रथ रवाना किया गया।यहां सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा नें हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।बताया कि यह रथ अब अगले 30 मार्च तक सभी प्रखंड़ो में प्रचार प्रसार करेगी और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उदेश्यों को साकार करेगी। इसलिए इस रथ को गिरिडीह सदर अस्पताल से रवाना किया गया है।यह रथ सभी प्रखंडों में लोगों को जागरूक करेगी।मौके पर सिविल सर्जन के अलावे डीपीएम प्रतिमा कुमारी, रविशंकर प्रसाद, पंकज कुमार आदि लोग शामिल थे।










