उमवि गावां कन्या में प्रार्थना के दौरान बेहोश होकर गिरी छात्रा
उत्क्रमित मध्य विद्यालय गावां कन्या में प्रार्थना सभा के दौरान एक छात्रा गर्मी से बेहोश होकर गिर गई। जिसके बाद शिक्षक ने तुरंत गावां सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती किया। जिसके बाद डॉ काजिम खान के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
इस संबंध में बताया गया की स्कूल में प्रार्थना सभा चल रही थी। धूप की तपिश न झेल पाने से उमवि कन्या गावां की छात्रा मुस्कान कुमारी पिता पंकज कुमार उम्र 12 वर्ष पांडे बागी निवासी गर्मी से बेसुध होकर गिर गई। जब शिक्षकों को विद्यार्थियों के गर्मी से अचेत होकर गिरने की जानकारी मिली तो उन्होंने बच्चों के चेहरों पर पानी के छींटे मारे जिससे मुस्कान को होश आ गया।
इस बाबत आयुष चिकित्सक डॉ काजिम खान ने कहा कि लड़कियों में ज्यादातर होमोग्लोबिन का कमी होता है जिससे बेहोश होने की संभवना बनी रहती है इसके लिए प्रचुर मात्रा में ओआरएस व पानी का सेवन करें। साथ ही पौष्टिक खाना भी सही समय पर खाये।