गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर मंगलवार को गावां के पसनौर और बादीडीह पंचायत में सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
गावां सीओ दीपक प्रसाद ने बादीडीह पंचायत में स्कूल का निरीक्षण किया। वहीं बीडीओ महेंद्र रविदास ने पसनौर पंचायत के उमवि बलथरवा, उमवि जिबड़ी और उत्क्रमित उच्च विद्यालय पसनौर के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र पसनौर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में साफ साफाई की व्यवस्था, स्कूल में पठन-पाठन का माहौल, बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति, शौचालय की स्थिति, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, एमडीएम समेत कई बिंदुओं पर जांच की।
बीडीओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर यह जांच की गई है। जांच रिपोर्ट उपायुक्त को समर्पित की जाएगी। कहा कि जांच के लिए बिंदुवार दिशा-निर्देश उपायुक्त के स्तर से ही मिली थी।