दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना का कार्य बोडों बाजार समिति में रविवार से प्रारंभ हुवा है। इसको लेकर बाजार समिति परिसर में तगड़ी सुरक्षा बंदोबस्ती की गई है।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार समिति परिसर में मतगणना कार्य चल रहा है। मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। वहीं सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। मतगणना हॉल तक जाने वाले लोगों का पूरी तरह से जांच किया जा रहा है। मतगणना कार्य गिरिडीह जिले के बेंगाबाद, तिसरी, गावां व देवरी प्रखंड में हुए मतदान का चल रहा है। इस बाबत जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि मतगणना कार्य सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। कहा कि एक-दो दिनों में मतगणना कार्य पूरा कर लिया जाएगा।