बीती रात तेज बारिश होने से तेलोडिह पेट्रोल पंप के पास काफी सारा पानी रोड पर ही जमा हो गया है। शनिवार को इससे राहगीरों को भारी परेशानी हुई।
बारिश होने के बाद से तेलोडिह पेट्रोल पंप के पास पता ही नहीं चल पा रहा कि यह सड़क है या तालाब।सड़क पर पानी काफी मात्रा में जमा हो जाने से मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानी हो जाती है और नए लोग अनियंत्रित होकर गिर जा रहे हैं।इधर पानी के बीच से पास होने के क्रम में ऑटो के इंजन में पानी घुस जा रहा है। जिससे ऑटो बंद पड़ जा रही और सवारीयों को धक्का देकर ऑटो को यहां से आगे बढ़ाना पड़ रहा। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी मुखिया सगीर आलम को दी तो मुखिया ने विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद से बात की। विधायक ने कहा कि इन्होंने पीडब्ल्यूडी से बात कर ली है। जल्द ही यहां नाले का निर्माण किया जाएगा।