बैंक ऑफ इंडिया इंडिया शाखा कोलड़िहा की ओर से पपरवाटांड को गोद लिया गया है।इसी को लेकर शुक्रवार को महेश्वरी ट्रेनिंग सेंटर में ग्रामीणों के साथ बैंक के अधिकारीयों नें बैठक की।यहां पंचायत के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। बैठक में ग्रामीणों को बैंक से जुड़ी कई योजनाओं के बारे में बताया गया साथ ही साथ बैंक से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं को एक गांव को गोद लेना है। इसी कड़ी में यह बैठक की गई।बताया गया कि गोद लिए गए गांव के 59 प्रतिशत लोगों को लोन से अच्छादित करेंगे जो सामाजिक सुरक्षा स्कीम है। उससे सब लोगों को जोड़ना है।इस दौरान संबंधित लोगो का खाता खोलना समेत कई जानकारीयाँ इस बैठक में दी गई।मौके पर कोलड़िहा शाखा के मैनेजर, महेशलुंडी के ग्राम प्रधान समेत सैकड़ो की संख्या में गर्मीन मौजूद थे
 
	    	 
                                







 
                

