गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित उसरी नदी पर बने बांस के पुल को ध्वस्त कर दिया गया है। बता दें कि उसरी नदी पर बने पुराने पूल के टूटने के बाद आवागमन बाधित हो गयी थी जिसके मद्देनजर पैदल चलने वाले राहगीरों को कोई परेशानी न हो इस उद्देश्य से बांस के पुल का निर्माण हुआ था। लेकिन रविवार की रात इस पूल के समीप तीन युवकों के डूबने के बाद विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के निर्देश पर बने बांस के पुल को ध्वस्त कर दिया गया। बहरहाल अभी इस क्षेत्र में आवागमन निषेध कर दिया गया है। साथ ही आम जनों से अपील की गयी है कि बरसात को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर इस पुल को ध्वस्त किया जा रहा है इस कारण इस क्षेत्र से आवागमन न करे। आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुर्घटना न हो इसका जिला प्रशासन पूरा ख्याल कर रही है। गौरतलब है कि पूल के समीप पाइप लाइन से भी लोग आवागमन किया करते थे जिससे हमेशा जानमाल की हानि होने का खतरा बना रहता था। इसके मद्देनजर पाइप लाइन के पास भी बांस से रास्ता को घेर कर उसे बंद कर दिया गया है जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके।
