गिरिडीह : बालू ओर कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने अलग – अलग बालू घाटों में अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे बालू लदे सात ट्रैक्टर पकड़ा है. वंही अवैध रूप से कोयला लेकर जा रहे एक दर्जन बाइक समेत 11 टन कोयला को जब्त किया है. प्रशासन कि इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. यह कार्रवाई एसडीएम विशाल्दीप खलखो, डीएमओ सतीश नायक ओर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई है. इस बाबत डीएमओ सतीश नायक ओर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि बालू घाटों से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. सूचना के बाद कार्रवाई की गई. बताया गया कि टास्क फोर्स के नेतृत्व में यह कार्रवाई डीसी राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में की गयी है. पुलिस की यह कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगा