गावां बाजार में भारतीय लोक कल्याण संस्थान द्वारा बाल विवाह जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को नुक्कड़ नाटक कर बाल विवाह की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया। प्रोग्राम का उद्देश्य बाल विवाह की रोकथाम करना एवं जनता को जागरूक करना था। इस प्रमुख प्रोग्राम में बालिकाओं ने शिक्षा के प्रति भी लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर भारतीय लोक कल्याण संस्थान की बेनु कुमारी, राकेश कुमार पाठक, श्याम कालिंदी, भोला कुमार, रानी कुमारी, ज्योति कुमारी, नरेश प्रसाद के तरफ से बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक किया गया और सबको छोटी उम्र में लड़के और लड़की का विवाह ना करने का संदेश दिया गया। वहीं भारतीय लोक कल्याण संस्थान के निर्देशक चंद्रदेव सिंह ने सभी बच्चों और उनके माता-पिता को चाइल्ड लाइन के बारे में और 1098 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है। एक इमरजेंसी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर है जो कि नाबालिग बच्चों की देखभाल और सुरक्षा का काम करता है। बच्चों की तरफ से बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक किया गया और सबको छोटी उम्र में लड़के और लड़की का विवाह न करने का संदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि बाल विवाह सामाजिक कुरीति के साथ-साथ कानूनन अपराध है। बाल विवाह कराने वाले या इसके लिए सहयोग करने वाले को दो साल की सजा एवं एक लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है।