गावां प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बीस सूत्री प्रखंड कमेटी की बैठक गहमा गहमी के माहौल में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह व बीडीओ महेंद्र रविदास एवं अंचलाधिकारी दीपक कुमार उपस्थित थे। बैठक में देर से पहुंचे पदाधिकारियों का जमकर क्लास हुआ। मनरेगा सहायक अभियंता निखिल मंडल को कड़ी फटकार लगाई गई। वहीं बैठक में अनुपस्थित रहे थानेदार सहित कई विभाग के पदाधिकारियों का स्पष्टीकरण निकाला गया।
बैठक में सरकारी विद्यालय में अनुपस्थित रहने वाले सभी सहायक शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की गई। वहीं बैठक में थाना प्रभारी का उपस्थिति नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। थाना में फरियादियों की बैठने का कोई व्यवस्था नहीं रहने पर सवाल जवाब किया गया। इसपर बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की बात कही। बैठक में ग्रामीण सड़क, वाटर एटीएम, शौचालय को चालू करवाने की मांग उठी। इसपर बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर संबंधित विभाग से बात कर पहल करने की बात कही। बैठक में आवास देने से पहले लाभुकों का सत्यापन कर आगे की कार्रवाई करने का मांग किया गया। वहीं अंबेडकर आवास की सूची उपलब्ध कराने की मांग उठी। इसके अलावा पंचायत भवन में शत प्रतिशत पंचायत सचिव और रोजगार सेवक की उपस्थिति पर चर्चा हुई। वर्ष 22-23 में आम बागवानी, दीदी बाडी एवं मनरेगा योजना का टारगेट का सूची मांग की गई। वहीं हड़हड़ा में दो कूप का निर्माण किए बगैर पैसों की निकासी के मामले में कार्रवाई की मांग की गई।
बैठक में बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने बगैर सूचना दिए कार्यक्रम और बैठक करने का मुद्दा उठाते हुए सुधार की मांग की। वहीं बीस सूत्री उपाध्यक्ष शक्ति रविदास ने बिजली विभाग द्वारा मनमानी तरीके से बिजली बिल भेजने का मुद्दा उठाया और जांच करते थे फर्जी बिल वापस लेने की मांग की। मरगूब आलम ने बंद पड़े सभी पीएचसी को खोलने की मांग की। वहीं बगैर सूचना के गायब सीएचओ पर तत्काल कार्रवाई की मांग उठी। इसके अलावा सरस्वती वाहिनी खाता में बच्चों का पैसा डाला गया है। बच्चों के खाते अगर पैसा नहीं जाता है तो परिजन के खाते में भेजना को लेकर मंथन किया गया। मॉडल स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना पर भी विचार विमर्श किया गया।
मौके पर बीस सूत्री सदस्य मरगूब आलम, रंधीर चौधरी, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, सोनू कुमार, कैलाश सिंह, एजाज अहमद, नंदू सिन्हा, निरंजन सिंह, दीपक कुमार समेत कई उपस्थित थे।












