नगर थाना क्षेत्र के हुट्टीबाजार के रहने वाले राजू साहू के साथ शनिवार को इनके बेटा बहु ने मारपीट कर घायल कर दिया।घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।बताया गया कि राजू साहू के तीन पुत्र हैं।तीनों में से दो अलग-अलग रहता हैं और एक पुत्र साथ में रहता था।बताया गया कि किसी कारण वश इसे भी घर खाली करने के लिए कहा गया था। इसी बात को लेकर पिता पुत्र ने बकझक हुई जिसके बाद बेटा सुजीत साहू और उसकी पत्नी ने पिता के साथ मारपीट की।