गावां प्रखंड के बिरने निवासी दो महिलाओं की मौत विगत दिनों माइका खदान में दब हो गई थी, दोनों आपस में ननद भौजाई थी। शुक्रवार को धनवार के विधायक सह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मृतक के परिजनों से मिले व शोक संवेदन व्यक्त करते हुए उनके बच्चों को आर्थिक सहयोग भी किए। साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई कि व्यवस्था करने की आश्वाशन भी दिए।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, कांग्रेस यादव, राजकुमार यादव, ललित पांडे, अंकज सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।