शहर का बेहद विश्वसनीय और 40 साल पुराना कपड़ों का प्रतिष्ठान बाबा टैक्सटाइल्स के नए ब्रांच का शुभारंभ 18 फरवरी को मकतपुर में होने जा रहा है। इस नए ब्रांच के उद्घाटन की तैयारी चल रही है। प्रख्यात संगीतज्ञ पंडित शंभू दयाल केडिया की देख रेख में संचालित बाबा टेक्सटाइल्स के इस नए प्रतिष्ठान में ब्रांडेड मिलों के पैंट शर्ट, कोट पैंट के कपड़े, सेरवानी, साड़ियां , सूट एवम लहंगे इत्यादि उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे। इस बाबत प्रतिष्ठान संचालक सुनील कुमार केडिया ने कहा कि अनंत प्लाजा में इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन होने जा रहा है। निश्चित रूप से शहर वासियों को इस प्रतिष्ठान के कपड़े पसंद आएंगे।