नगवां पंचायत मुखिया सोनी खातून की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित बाल पंचायत के बच्चों की बैठक गावां प्रखंड अंतर्गत नगवां पंचायत भवन में आयोजित की गई।
बैठक में बाल मित्र ग्राम ककमारी, नगवां और कोनी बाल पंचायत के बच्चे शामिल हुए।
बाल पंचायत नगवां के उप मुखिया साजन कुमार ने कहा कि उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय नगवां में स्कूल तक पहुंचने हेतू पथ नहीं है,बरसात के दिनों में स्कूल तक पहुंचने में हम बच्चों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
बाल पंचायत की सदस्य सिंम्पी कुमारी ने कहा कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ककमारी निर्माणाधीन भवन लम्बे समय से अधूरा है जिस वजह से बच्चों को बैठने में दिक्कत होती है।
मो.फैजान आलम ने कहा कि बैंक में हम बच्चे बैंक एकाउंट खुलवाने जाते हैं तो वे लोग लिंक फेल है यह बहाना बनाकर लौटा देते हैं
रीना कुमारी ने कहा कि हम लोगों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान महिला अध्यापिका की मांग रखा था,उस पर भी कार्रवाई होना चाहिए।
रूमा कुमारी ने कहा कि आधार कार्ड बनाने हेतू पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन होना चाहिए।
आधार न होने की वजह से हम सभी को आएदिन दिक्कत हो रही है।
ककमारी बाल पंचायत के मुखिया संदीप वर्मा ने कहा कि ककमारी को मुख्य पथ से जोड़ा जाना चाहिए।
ग्राम पंचायत नगवां की मुखिया सोनी खातून ने कहा कि बाल पंचायत द्वारा उठाये गए सभी मुद्दों को हम प्राथमिकता में रखेंगे।
मुखिया प्रतिनिधि मो.मिराजुद्दीन ने कहा कि उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय नगवां तक पथ हेतू रास्ते की मांग को लेकर कई बार प्रयास किया गया मगर लोग जमीन देने के लिए राजी नहीं होते।
मैं पुनः बाल पंचायत के साथ इस मुद्दे को लेकर अंचल अधिकारी से मिलूंगा।
इस विद्यालय में हैंडवास की मंजूरी हो चुकी है।
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ककमारी के अधूरे भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो इसको लेकर स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक बुलवाते हैं।
महिला अध्यापिका की मांग वाले आवेदन पर फॉलोअप जारी है।
ककमारी को मुख्य पथ से जोड़ने हेतू आवेदन विधायक के पास भेजा जा चुका है।
नगवां मुखिया ने कहा कि बाल पंचायत के साथ इस तरह की खुली बैठक हर महीने आयोजित की जाएगी,बाल विवाह,बाल मजदूरी और बाल व्यापार को लेकर अभियान निरतंर चलता रहेगा।
बैंक एकाउंट और आधार कार्ड कैम्प हेतू बात कर समाधान निकाला जाएगा।
बैठक में मुखिया सोनी खातून, मुखिया प्रतिनिधि मो.मिराजुद्दीन,बाल पंचायत के मो.शब्बीर हैदर,मो.समीर,नुसरत प्रवीण,साजन कुमार,सुजीत कुमार,पूजा कुमारी,जयमन्ती कुमारी, संदीप वर्मा,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के बाल अधिकार कार्यकर्ता उदय राय,मो.आरिफ अंसारी, श्रीराम कुमार,अमित कुमार,नीरज कुमार ,सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित 47 लोग शामिल थे।