नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में दो युवकों के साथ शुक्रवार रात में मारपीट की गई।शनिवार को दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि नशे में धुत कुछ युवाओं नें पहले राजू तुरी के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आए कृष्णा तूरी के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। जिसमें दोनों घायल हो गए।बताया गया कि मारने बजरंगी, मुकेश, अजीत, गोलू राम आदि लोगों ने इनके साथ मारपीट की। बताया गया कि घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हमलावरों को खदेड़ा।