मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ से उत्पाद विभाग की टीम नें शनिवार को छापेमारी कर 12 लीटर अवैध शराब समेत काफी मात्रा में जावा महुवा बरामद किया।इस दौरान पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित भठ्ठी को भी नष्ट किया गया। इस बाबत उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अरुण कुमार पांडे ने बताया कि महिलाओं द्वारा शिकायत की गई थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम लोदी में रंजीत पंडित के यहां अवैध शराब का कारोबार किया जाता है। शिकायत मिलने के बाद उत्पाद विभाग की एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर पहुंचकर पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला कि रंजीत पंडित का एक राशन का दुकान है। वहां भी हम लोगों के द्वारा गहन छापेमारी की गई। साथ ही घर के आस-पास भी छापेमारी की गई। लेकिन शराब से संबंधित कोई भी सामान नहीं मिली। उत्पाद इंस्पेक्टर ने कहा कि महिलाओं द्वारा की गई शिकायत बिल्कुल गलत था। यहां के बाद गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी टीम पपरटांड़ पहुंची। जहां अवैध शराब निर्माण की भठ्ठी संचालित थी। उक्त स्थल पर महिलाओं द्वारा शराब बनाया जा रहा था। पुलिस को देखते हुए मौके पर महिलाएं फरार हो गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा भठ्ठी को नष्ट किया गया। साथ ही महुआ शराब समेत जावा महुआ को जप्त कर लिया गया। उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि उक्त स्थल से भागी महिलाओं को खोजने और कितने दिनों से इस तरह का काम किया जा रहा है इसको पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही पता चला है कि कुछ लोगों द्वारा भठ्ठी तो नहीं लेकिन अवैध महुआ शराब बेचने का काम किया जाता है। जिनके ऊपर भी कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माण समेत बेचने वाले पर हम लोगों के द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी। मौके पर इस छापेमारी दल में पुलिस लाइन से मोहम्मद नमिम इमाम, जय नारायण पासवान, रघुनाथ सोरेन, महतो राम टूडू, राम अयोध्या राम, प्रदीप कुमार पांडे, अजय कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, श्याम किशोर यादव आदि शामिल थे।