सोमवार की देर रात बरमसिया पिकेट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार ले जा रहे अवैध अंग्रेजी और देशी शराब लोड एक बोलेरो वाहन को जब्त किया है।
इस बाबत गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया की बरमसिया पिकेट के संतरी के द्वारा सूचना दिया गया की एक बोलेरो वाहन जिसकी संख्या JH15D9101 को रोका गया। जिसमें अवैध अंग्रेजी और देशी शराब लोड है और वाहन को रोकते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इसके तत्पश्चात मंगलवार की सुबह बरमसिया पिकेट दल बाल के साथ पहुंच कर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब से लोड बोलरो वाहन को गावां थाना लाया गया है। उन्होंने बताया की अंग्रेजी शराब की दस पेटी और देशी शराब की बीस पेटी वाहन में पाया गया है।
गावां थाना में कांड संख्या 17/22 के
तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।










