गावां में अष्टमी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, दिनभर जारी रहा पूजा का दौर
गावां बाजार स्थित काली मंडा मंदिर में शनिवार को नवरात्र के आठवें दिन महाअष्टमी पूजा के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। श्रद्धालु अहले सुबह से ही मां दुर्गा के आराधना में लीन रहे। अष्टमी को लेकर दिनभर मंदिरों में पूजा का दौरा जारी रहा और जय माता दी के जयकारों से मंदिर गूंजता रहा। वहीं इसको पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आई। महाअष्टमी और रामनवमी को लेकर बाजारों में खरीदारों की भी भारी भीड़ देखी गई। फल से लेकर झंडा के दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही। बता दें कि गावां में 18वीं सदी के पूर्वाध से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। पूजा के दौरान दो-से तीन दिनों का भव्य मेला भी लगता है।