गिरिडीह कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य डॉ समीर सरकार एवं गिरिडीह कॉलेज के सभी डिपार्टमेंट के प्रोफेसरों ने राष्ट्रीय युवा सांसद के लिए चयनित अंकित राज को सम्मानित किया।बताया गया कि युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा के हिसार शहर में ओएसजीयू यूनिवर्सिटी द्वारा 14 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय छात्र संसद में चयनित होने पर गिरिडीह कॉलेज स्नातक सेमेस्टर 3 अंग्रेजी ऑनर्स के छात्र अंकित राज को सम्मानित किया गया है।मौके पर प्राचार्य डॉ समीर सरकार ने कहा अंकित राज हमारे महाविद्यालय का एक मेघावी छात्र है इनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली राष्ट्रीय छात्र संसद प्रतियोगिता में चयन होने से हमारे महाविद्यालय ही नहीं पूरे विश्वविद्यालय के साथ साथ झारखण्ड प्रदेश का भी नाम इन्होंने रोशन किया है कॉलेज में पढ़ रहे विघार्थियों को अंकित राज से प्रेरणा लेनी चाहिए। इन्होंने पूर्व में भी मार्च माह 14 से 16 मार्च 2022 में रांची में आयोजित झारखण्ड युवा संसद में जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस थें। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखण्ड के युवा खेल मंत्री हफिजुल हसन थें।वहां पर इन्होंने तीन दिवसीय कार्यक्रम में युवा विधायक के रूप में लातेहार विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए वहां की समस्या को प्रमुखता उठाया था एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार भी हासिल किया।जो कि बहुत ही अद्भुत है तथा हमें गर्व है हमारा कॉलेज परिवार विश्वविद्यालय के कुलपति से अंकित को आर्थिक मदद दिलाने हेतु पूरी तरह से प्रयास में लगे हुए हैं।
इस दौरान अंग्रेजी ऑनर्स के विभागाध्यक्ष डॉ मृगेंद्र नरायाण सिंह , सतीश यादव,राजनीतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष बालेंदु शेखर त्रिपाठी, जोयलॉजी विभागघ्यक्ष ओमकार चौधरी, बॉटनी विभागाध्यक्ष सुबेल सिंह चंद्र,जिलोजी विभागाध्यक्ष मिथिलेश सिंह, एकाउंटेंट सलेंद्र चंद्र प्रसाद, बड़ा बाबू पंकज प्रियदर्शी, बीएड विभाग लिपीक हिरालाल मंडल, स्टेनो प्रदीप कुमार आदि ने बघाई दी एवं खुशी जाहिर की।