किसान मंच का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को अंबेडकर चौक पर तीसरे दिन भी जारी रहा।बताया गया कि
बगैर घूस के रजिस्टर टू का नकल नहीं दिए जाने के विरोध में किसान मंच के लोग विगत 8 मार्च से खुले आसमान में दिन – रात अनिश्चितकालीन धरना पर डटे हुए हैं। गुरुवार को धरना का नेतृत्व अमजो मौजा कमिटी के अध्यक्ष छात्रधारी सिंह एवं दुर्गापुर मौजा कमिटी के अध्यक्ष हेमलाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के गिरिडीह जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान मंच की ओर से मैं गिरिडीह जिला के सभी अंचल के सभी मौजा के रजिस्टर टू का अभिप्रमाणित प्रति सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जिला जन सूचना पदाधिकारी गिरिडीह से 28 अप्रैल 2021को मांगा था। नियमानुसार निर्धारित शुल्क लेकर 30 दिन के अंदर बतौर सूचना रजिस्टर टू का अभिप्रमाणित प्रति मुझे मिल जाना चाहिए था। पर जब निर्धारित समय सीमा के अंदर मुझे सूचना नहीं मिला तो 28/05/2021 को अपर समाहर्ता महोदय गिरिडीह के समक्ष प्रथम अपील दायर किया। अपर समाहर्ता महोदय सुनवाई भी शुरू किए पर भू माफियाओं के दबाव में आकर अब तक उक्त अपील पर आदेश पारित नहीं किए।अपर समाहर्ता महोदय कहते हैं कि मैं अपील को निष्पादित करते हुए अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी को रजिस्टर टू का नकल उपलब्ध कराने का आदेश दे चुका हूं।लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद यह धारणा प्रारंभ किया गया है।धरना कार्यक्रम में किसान मंच के जिला संरक्षक अजित कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष ज्योति सोरेन, आहरडीह के मौजा कमिटी अध्यक्ष बासुदेव सिंह टाटो कियारी मौजा कमिटी के अध्यक्ष रोहित यादव, उदयपुर मौजा कमिटी के अध्यक्ष गोने टुडू, नबी अंसारी, दुर्गापुर अध्यक्ष हेमलाल सिंह, अमजो अध्यक्ष छत्रधारी सिंह, शूकर सिंह, नंद किशोर सिंह, नारो दास, तारो दास,जागेश्वर सिंह, श्याम सिंह, अरुण सिंह, श्याम सुन्दर सिंह, आदि शामिल हुए।










