झारखंड लोकल बॉडीज फेडरेशन के बैनर तले बुधवार को निगम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना दिया गया।यह धरणा 6 सूत्री मांगों को लेकर दिया गया। बताया गया कि धरना से पूर्व मंगलवार देर शाम को नगर निगम परिसर से एक मशाल जुलूस भी निकाल कर शहर भ्रमण किया गया था।वहीं सरकार की रणनीति का विरोध जताते हुए अपनी मांग को पूरा करने की बात कही गई। इस संदर्भ में संघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक सिंह ने बताया कि सरकार की रवैया को देखते हुए यह धारणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पावना जल्द भुगतान हो। वही चालकों का वेतन भुगतान हो।साथ ही नगर निगम कार्यालय को पुराना सर्किट हाउस में जगह मिले।इन्हीं मुद्दों को लेकर लोग धरना पर बैठे हुए हैं। मौके पर अध्यक्ष लखन हरिजन, केदार हरिजन ,मृत्युंजय सिंह ,अजीत चंद्रा सहित कई कर्मचारी गण मौजूद थे










